Shraddha Arya के Husband Rahul Sharma कौन है, Family Friend से कर रही है Shadi | Boldsky

2021-11-16 2

'Horoscope luck' ( Kundali Bhagya ) in prita to role-play intensity Actress Shraddha Arya ( Arya Wedding Shraddha ) are going to be bound in marriage on 16 November. Recently, the actress's Mehndi ( Shraddha Arya mehendi ) ceremony took place, whose pictures and videos are doing the rounds on social media. Surprisingly, Shraddha Arya has not yet revealed who she is marrying. He did not even react to the news of his marriage. But Shraddha's pictures of Mehndi and the viral video of the pre-wedding celebration exposed everything. Now the fans are restless to know who Shraddha Arya is marrying after all. Her future husband is actor ( Shraddha Arya husband ) or from some other field.

'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya wedding) 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही ऐक्ट्रेस की मेहंदी (Shraddha Arya mehendi) सेरिमनी हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हैरानी की बात यह है कि श्रद्धा आर्या ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह किससे शादी कर रही हैं। श्रद्धा आर्या ने हाल ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शख्स की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में श्रद्धा ने इस शख्स के चेहरे को छिपाया हुआ था और उसका सिर्फ हाथ नजर आ रहा था। हाथ पर मेहंदी से हार्ट बना था और उसमें श्रद्धा का नाम लिखा था। इसी तस्वीर ने फैन्स को और भी बेचैन कर दिया कि आखिर यह शख्स है कौन? रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि श्रद्धा आर्या की जिनसे शादी हो रही है उनका नाम राहुल शर्मा (Rahul Sharma) है और वह ऐक्ट्रेस के फैमिली फ्रेंड हैं। राहुल एक नेवी अफसर हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि श्रद्धा और राहुल की शादी दिल्ली के अंदाज होटल, एरोसिटी में होगी, जिसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे।

#ShraddhaAryaHusband

Videos similaires